प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक पर सवार 5 लोगों की मौत हो गई. घटना नवाबगंज इलाके की है. मरने वालों में चार व्यक्ति एक ही परिवार के हैं, जबकि एक व्यक्ति गांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा बीती रात का है. दरअसल, पांचों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर हथिगवां बारात में शामिल होने के लिए गए थे. बारात से वापस लौटते समय देर रात प्रयागराज के नवाबगंज थानांतर्गत श्रृंगवेरपुर हाईवे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान सोमवार सुबह घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि मरने वालों में एक ही परिवार के चार व्यक्ति हैं, जबकि एक व्यक्ति उनके गांव का था. पांच लोगों की एक साथ हुई मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार के घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी मृतक प्रयागराज के नवाबगंज के बुदौना गांव के रहने वालें हैं. मरने वालों में राम शरण पाल (60), लल्लू पाल (38), समय लाल पाल (30), अर्जुन (11) एक ही परिवार के सदस्य हैं. जबकि पांचवें व्यक्ति रामचन्द्र पाल (55) उसी गांव के थे. सड़क हादसे में मौत की जानकारी होने पर पोस्टमार्टम हाउस पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भीड़ लग गई.