उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: जुआ खेल रहे पांच आरोपी गिरफ्तार - five accused arrested for gambling

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों के पास से 85200 रुपये नकद, 12 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है.

पांच आरोपी गिरफ्तार
पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 6:53 AM IST

प्रयागराज:जिले के अतरसुइया थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी आरोपी जुआ खेलते हुए धरे गए हैं. मामला क्षेत्र के कल्याणी देवी का है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके जुए के फड़ से इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 85200 रुपये नकद, 12 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपियों में अकबर अमीर खान, देवेन्द्र दास, राजेन्द्र कुमार केसरवानी, रिजवान और विनीत कुमार गुमा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर धारा 188/332, 3/4 जुआ अधिनियम के तहत करवाई की है.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्तों को एक कमरे से गिरफ्तार किया गया है. ये लोग न मास्क पहने थे और न ही दो गज दूरी के नियम का पालन किया था. इसके तहत इन सभी अभियुक्तों पर जुआ अधिनियम के साथ ही महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. सभी को न्यायालय भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details