प्रयागराज : पटाखा व्यवसायियों ने इस बार कम प्रदूषण वाले पटाखों की वैरायटी खास तौर पर दुकानों में रखी है. इन पटाखों में आवाज तो होगी, लेकिन कम धुआं उठेगा. अनार, बम, रंग-बिरंगी फुलझड़ियां, हवाइयां, चकरी और पेंसिल सहित रंग-बिरंगे पटाखे इन अस्थाई पटाखा दुकानों की शान बन कर सज चुके हैं.
प्रशासन ने 14 स्थानों पर दी पटाखा बेचने की इजाजत
प्रयागराज प्रशासन ने शहर के अलग-अलग 14 जगहों पर अस्थाई पटाखा व्यवसायियों को दुकान लगाने की इजाजत दी है. शहर के ऐंग्लो बंगाली कॉलेज में थोक पटाखे की दुकानें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. पटाखा बाजार इस बार शहर में कुछ सेक्टरों में ही लगाया गया है. एंग्लो बंगाली कॉलेज में सजी पटाखा बाजार में बच्चों के लिए स्माइल नाम से चकरी, ड्रैगन एग बम, जोकर नाम से चकरी, पेपर मैजिक बम, तलवार की शेप में जलाने वाली पेंसिल उपलब्ध हैं.
मानकों का पूरा पालन