प्रयागराज :जिले के मेजा रोड बाजार में एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी. दरअसल, एक मिठाई की दुकान में पाइप लीकेज के कारण सिलेंडर में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद समूचे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
मिठाई दुकान के सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा-तफरी - मिठाई दुकान के सिलेंडर में आग
प्रयागराज जिले के मेजा रोड बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पाइप लीकेज के कारण एक मिठाई की दुकान के भीतर लगे सिलेंडर में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद समूचे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
बता दें कि सुधीर गुप्ता निवासी जानकीगंज मेजा रोड बाजार में बाबा स्वीट्स के नाम से दुकान खोल रखी है. रविवार दोपहर चाय बनाने के दौरान अचानक पाइप लीकेज होने से सिलेंडर में आग लग गयी और तेज रफ्तार के साथ जलने लगा. आग की लपटे इतने भयावह थी की दुकानदार सहित मौजूद ग्राहक दुकान छोड़ भाग निकले. इस दौरान बाजार में काफी अफरा-तफरी मची रही. सूचना पर मेजा रोड चौकी प्रभारी पंकज त्रिपाठी मय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया गया. जलते सिलेंडर का भयावह रूप देखकर समूचे बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति मची रही. सिलेंडर बुझने के बाद दुकानदारों सहित बाजार वासियों ने राहत की सांस ली.