प्रयागराज:जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की राजापुर ब्रांच में आग लगने से हड़कंप मच गया. बैंक की पहली मंजिल पर आग लगी थी लेकिन, आग की वजह से पूरे बैंक परिसर में धुंआ भर गया. बैंक में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग से बैंक में रखे दस्तावेज और कई उपकरण खाक हो गए. हालांकि इस दौरान बैंक का लॉकर और कैश सुरक्षित है.
शॉट सर्किट से लगी आग
कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में एसबीआई की शाखा है. जहां पर शनिवार की दोपहर अचानक बैंक के अंदर से धुंआ निकलता देख लोगों ने बैंक के अफसरों के साथ ही पुलिस को जानकारी दी. कैंट और सिविल लाइंस थाने की पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं. दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू कर लिया, जिससे बैंक में रखा हुआ कैश और लॉकर तक आग नहीं पहुंच सकी. आग की वजह से बैंक में रखे हुए दस्तावेज और अन्य उपकरण आग में जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गए. मौके पर मौजूद सीएफओ का कहना है कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी है लेकिन, समय से आग बुझा लेने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हो सका है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी बैंक के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे तो उनसे बातचीत के बाद हादसे में हुए कुल नुकसान की जानकारी दे सकेंगे.