प्रयागराज: जिले के जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में धान के पुआल में आग लग गई. आग हल्की होने पर ग्रामीणों ने देखा कि जलते हुए पुआल के बीच में एक मानव शव भी जल रहा है. इससे गांव सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जले हुए शव की पहचान गांव की एक लड़की के रूप में की गई है.
धान के पुआल में लगी आग, जलता हुआ मिला छात्रा का शव - प्रयागराज क्राइम खबर
प्रयागराज के जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में धान के पुआल में आग लग गई. ग्रामीणों ने देखा कि जलते हुए पुआल के बीच में एक मानव शव भी जल रहा है. इससे गांव सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है मामला
जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजड्डी गांव में धान के पुआल में आग लग गई. ग्रामीणों आग लगने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जलते हुए पुवाल को देख कर के वापस चली आई. लेकिन जैसे ही पुआल की आग हल्की हुई वहां पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने देखा कि जलते हुए पुआल के बीच में एक मानव शव भी जल रहा है. जिसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. वहीं मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने आग में जलते हुए शव की पहचान गांव के एक लड़की के रूप में की. जिसके बाद ग्रामीणों ने शंकरगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वही ग्रामीणों के द्वारा यह चर्चा की जा रही है कि पूरी तरह से जल चुके शव को देख कर के परिजन यह कैसे पहचान कर पाए कि जला हुआ शव उनकी बेटी का ही है. वहीं पुलिस के लिए यह जांच का विषय है. स्थानीय पुलिस भी हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी इस गुत्थी को सुलझाने के प्रयास में लगी हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद राज अपने आप ही खुल जाएंगे. वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर के परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की कोई भी बात नहीं बताई जा रही है. जबकि मृतक छात्रा की शादी रीवा जनपद के जनेह थाना अंतर्गत एक गांव में तय की गई थी जो मई के महीने में होनी थी.