उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

fire in bsnl office: प्रयागराज में बीएसएनएल दफ्तर में आग लगने से हड़कंप - प्रयागराज के बीएसएनएल दफ्तर में आग

प्रयागराज में बीएसएनएल दफ्तर में आग (fire in bsnl office) लगने से हड़कंप मच गया. चलिए जानते हैं आखिर आग कैसे लगी और इससे कितना नुकसान हुआ.

Etv bharat
fire in bsnl office in prayagraj: प्रयागराज में बीएसएनएल ऑफिस में आग से हड़कंप

By

Published : Jan 12, 2023, 6:10 PM IST

प्रयागराजः शहर के बीएसएनएल ऑफिस में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग भारत संचार निगम लिमिटेड के एकाउंट सेक्शन में लगी थी. इससे वहां रखे दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख हो गए. हालांकि आग की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. इसके साथ ही आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी है.

भारत संचार निगम लिमिटेड के दफ्तर में गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिविल लाइंस स्थित बीएसएनएल के पुरानी बिल्डिंग के अकाउंट सेक्शन के अंदर से धुंआ निकलते देखा गया. जब तक लोग उस कमरे के बाहर पहुंचे वहां से आग की लपटें निकलने लगी. इसकी सूचना तुरंत दमकल को गई. इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई.

दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग से वहां रखीं कई पुरानी फाइलें और दस्तावेज जलकर राख हो गए. इसके साथ ही वहां रखा फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गया. दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि बीएसएनएल ऑफिस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. मौके पर मौजूद दमकल कर्मी नागेंद्र द्विवेदी ने आशंका जताई है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.


वहीं, दूसरी तरफ अचानक आग लगने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.बीएसएनएल के जिस कार्यालय में आग लगी है उसी परिसर में प्रवर्तन निदेशालय ईडी का भी ऑफिस है. जिस वक्त बीएसएनएल दफ्तर में आग लगी थी, उस समय ईडी के कार्यालय में मौजूद लोग भी बाहर निकल आए थे. सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ेंः Girl raped in Bijnor: दस साल के बच्चे ने आठ साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details