प्रयागराजः शहर के बीएसएनएल ऑफिस में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग भारत संचार निगम लिमिटेड के एकाउंट सेक्शन में लगी थी. इससे वहां रखे दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख हो गए. हालांकि आग की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. इसके साथ ही आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी है.
भारत संचार निगम लिमिटेड के दफ्तर में गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिविल लाइंस स्थित बीएसएनएल के पुरानी बिल्डिंग के अकाउंट सेक्शन के अंदर से धुंआ निकलते देखा गया. जब तक लोग उस कमरे के बाहर पहुंचे वहां से आग की लपटें निकलने लगी. इसकी सूचना तुरंत दमकल को गई. इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई.
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग से वहां रखीं कई पुरानी फाइलें और दस्तावेज जलकर राख हो गए. इसके साथ ही वहां रखा फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गया. दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि बीएसएनएल ऑफिस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. मौके पर मौजूद दमकल कर्मी नागेंद्र द्विवेदी ने आशंका जताई है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.