प्रयागराज: माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासी थाना क्षेत्र में स्थित वासुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में आग लग गई, जिसके चलते शिविर में रखा लाखों का सामान व नकदी जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
सेक्टर नंबर 3 में स्थित वासुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में धुंआ उठाता देख मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची तो पता चला कि वहां आग लगी है. इस पर कल्पवासी थाना के अग्निशमन प्रभारी अधिकारी मनीराम सरोज, फायर मैन कालू सिंह, कृष्णपाल व मुकेश गुप्ता दमकल की मदद से लगी हुई आग को बुझाया.
आग लगने से शिविर में बने दो दरबारी टेंट और उसमें रखा साधु-संतों का सामान व नगदी जलकर खाक हो गई. आग की घटना के दौरान बिजली कटी हुई थी. अब आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.