उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: माघ मेला क्षेत्र में वासुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में लगी आग - वासुदेवानन्द सरस्वती

यूपी के प्रयागराज जिले में माघ मेला क्षेत्र में वासुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में आग लग गई. आग लगने से दो टेंट में रखा लाखों का सामान व नकदी जलकर खाक हो गई. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.

fire broke out in vasudevanand saraswatis camp in magh mela
माघ मेला क्षेत्र में लगी आग.

By

Published : Jan 31, 2020, 5:03 PM IST

प्रयागराज: माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासी थाना क्षेत्र में स्थित वासुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में आग लग गई, जिसके चलते शिविर में रखा लाखों का सामान व नकदी जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

माघ मेला क्षेत्र में लगी आग.

सेक्टर नंबर 3 में स्थित वासुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में धुंआ उठाता देख मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची तो पता चला कि वहां आग लगी है. इस पर कल्पवासी थाना के अग्निशमन प्रभारी अधिकारी मनीराम सरोज, फायर मैन कालू सिंह, कृष्णपाल व मुकेश गुप्ता दमकल की मदद से लगी हुई आग को बुझाया.

आग लगने से शिविर में बने दो दरबारी टेंट और उसमें रखा साधु-संतों का सामान व नगदी जलकर खाक हो गई. आग की घटना के दौरान बिजली कटी हुई थी. अब आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

शिविर में रह रहे दंडी स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने बताया कि शिविर में दोपहर अचानक आग उठने लगी और देखते ही देखते आग फैल गई. यहां पर बने दो दरबारी शिविर में आग तेजी से फैल गई, जिससे इनमें रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया.

आग की घटना पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री लालमणि तिवारी ने कहा कि आग की घटना संदेहास्पद है, क्योंकि उस समय बिजली कटी थी, फिर आग कैसे लगी. यह जांच का विषय है. इसकी जांच होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: प्रयागराज: महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर माघ मेले में हुआ संगीत संध्या का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details