प्रयागराज में संजय मार्केट में लगी आग. प्रयागराजःजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक एरिया घंटा घर के पीछे संजय मार्केट में शुक्रवार देर रात को 25 दुकानों में भीषण आग लग गयी. संजय मार्केट के नेहरू काम्प्लेक्स में करीब 200 दुकानें हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
स्थानीय लोगों के अनुसार, नेहरू काम्प्लेक्स में सुबह एक दुकान में आग लग गई. यह देखते ही देखते विकराल हो गई. ऊंची-ऊंची उठी रही लपटों ने पास के 25 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. नेहरू काम्प्लेक्स करीब 200 दुकानें हैं. काम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना पर व्यापारियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंचा बचाव और राहत दल 30 फायर बिग्रेड की गाड़ियां की मदद से आग बुझाने की कोशिश में जुट गए.
ये भी पढ़ेंःकानपुर अग्निकांडः धुआं देख बढ़ी लोगों के दिल की धड़कन, अफसरों के हाथ-पांव फूले
गौरतलब है कि इसके पहले भी 5 बार इस बड़े मार्केट में भीषण आग लग चुकी है. बावजूद इसके प्रशासन ने यहां पर आग से निपटने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया. इसके चलते शहर का सबसे पॉश इलाके में इस तरह की घटना कई बार घट चुकी. बताया जा रहा है कि आग धीरे-धीरे अन्य दुकानों की ओर बढ़ रही थी. इस मार्केट में सबसे ज्यादा गारमेंट की दुकानें हैं और कई गोदाम भी हैं. हालांकि 10 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
घटना में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है. इसके पहले भी 4 से 5 बार इस मार्केट में भीषण आग लग चुकी है. यहां के दुकानदार बताते हैं कि यहां पर आग से निपटने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. यह शहर का सबसे पॉश इलाका है. इस मार्केट में सबसे ज्यादा गारमेंट और प्लास्टिक की चीजों के गोदाम हैं. चीफ फायर सर्विस अधिकारी राजीव पांडे का कहना है कि फायर सर्विस के लगभग 100 जवान आग बुझाने में लगे रहे. नगर निगम और जेसीबी की भी मदद ली गई. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःकानपुर बांसमंडी में लगी आग से फैला जहरीला धुआं, दूसरे स्थानों पर जा रहे व्यापारी