प्रयागराज : जिले के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक मकान के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इसी घर में एक बुजुर्ग महिला की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कमरे से धुआं बाहर निकलते लोगों ने देखा तो हादसे की जानकारी दी. आग नीचे के कमरे में लगी थी. आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दो मंजिलें पर था परिवार
जिले के थाना मुट्ठीगंज क्षेत्र के मालवीय नगर लोकनाथ के पास रविवार दोपहर करीब 3 बजे स्वर्गीय कैलाश नाथ गुप्ता के मकान के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इसी बीच बुजुर्ग महिला सुशीला देवी की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुट्ठीगंज पुलिस और सीओ आस्था जायसवाल ने जांच पड़ताल की. स्थानीय लोगों के अनुसार, स्वर्गीय कैलाश नाथ गुप्ता के मकान में सरकारी गल्ले की दुकान है. उनके लड़कों द्वारा गल्ला राशन बांटने के बाद सभी परिवार दो मंजिलें पर खाना खाकर आराम कर रहे थे. वहीं, नीचे वाले कमरे में मां रहती है और राशन के खाली बोरे रखे हुए थे उसी में आग लगी थी. कमरे में आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.