उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नैनी जेल के पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर मुकदमा दर्ज - प्रयागराज में जेल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज

जनपद में नैनी सेंट्रल जेल के पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. छह साल पूर्व जेल में एक कैदी की तबीयत खराब हो गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. इसी संदर्भ में नैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी देते एसपी दिपेन्द्रनाथ चौधरी.

By

Published : Jun 13, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 12:37 AM IST

प्रयागराज:जनपद में नैनी सेंट्रल जेल के पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. 30 मई हाईकोर्ट ने ही एसएसपी प्रयागराज को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश नैनी कोतवाली पुलिस को दिया था. 12 जून को पूर्व वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत पूरे जेल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वरिष्ठ पूर्व जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ पर हत्या का मुकदमा दर्ज.

जेल स्टाफ पर मुकदमा दर्ज

  • वरिष्ठ पूर्व जेल अधीक्षक समेत समस्त स्टाफ पर नैनी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज.
  • अभियुक्त के भाई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट संख्या 8474/2017 दाखिल की थी.
  • हाईकोर्ट ने ही एसएसपी प्रयागराज को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश नैनी कोतवाली पुलिस को दिया था.
  • अभियुक्त राजू की जेल में तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी.

जनवरी 2013 में एक अभियुक्त राजू को गिरफ्तार किया गया था. बाद में फरवरी 2013 को राजू की मौत हो गई थी. राजू के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिक दायर की थी. इसमें आदेश है कि दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए. पूरे मामले की कार्रवाई की जाएगी.
दिपेन्द्रनाथ चौधरी, एसपी यमुनापार

Last Updated : Jun 14, 2019, 12:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details