प्रयागराज: प्रयागराज में एक बार फिर खाकी दागदार होती नजर आ रही है. जार्जटाउन थाने में गवाह को फर्जी ढंग से जेल भेजने के मामले में इंस्पेक्टर सहित कई पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला दुष्कर्म का बताया जा रहा है. जार्जटाउन थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर हंडिया बृजेश सिंह यादव, जॉर्ज टाउन थाने के दरोगा बलवंत यादव, सीएमपी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव व अन्य कई के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर हुई है.
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने कर्नलगंज थाने में मदन यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, उसके बाद अभियुक्त मदन यादव अपने प्रभाव के कारण गिरोह के सदस्यों के साजिश के तहत उसे और उसके गवाहों, परिवार जनों पर विभिन्न थानों में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर सुलह करवाना चाहता था.