उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज दुष्कर्म के मामले में इंस्पेक्टर सहित कई पर FIR दर्ज - खाकी दागदार

खाकी एक बार फिर दागदार हुई है. प्रयागराज पुलिस पर गवाह को फर्जी ढंग से जेल भेजने, कूट रचना, धोखाधड़ी, साजिश रचने का आरोप है. जिसके बाद इस मामले में इंस्पेक्टर सहित कई पर मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमा शहर के जॉर्ज टाउन थाने में दर्ज हुआ है. मामला दुष्कर्म का बताया जा रहा है.

इंस्पेक्टर सहित कई पर FIR
इंस्पेक्टर सहित कई पर FIR

By

Published : Nov 12, 2021, 2:00 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज में एक बार फिर खाकी दागदार होती नजर आ रही है. जार्जटाउन थाने में गवाह को फर्जी ढंग से जेल भेजने के मामले में इंस्पेक्टर सहित कई पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला दुष्कर्म का बताया जा रहा है. जार्जटाउन थाने में तत्कालीन इंस्पेक्टर हंडिया बृजेश सिंह यादव, जॉर्ज टाउन थाने के दरोगा बलवंत यादव, सीएमपी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव व अन्य कई के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर हुई है.


पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने कर्नलगंज थाने में मदन यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, उसके बाद अभियुक्त मदन यादव अपने प्रभाव के कारण गिरोह के सदस्यों के साजिश के तहत उसे और उसके गवाहों, परिवार जनों पर विभिन्न थानों में फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर सुलह करवाना चाहता था.

पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मदन यादव, इंस्पेक्टर हंडिया बृजेश यादव के सहयोग से उसके गवाह को कचहरी के बाहर से अगवा कर ले गया था. फिलहाल सभी के खिलाफ एससी-एसटी, कूट रचना, धोखाधड़ी, साजिश रचने समेत 14 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- UP के किसानों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, मिलेगी बड़ी राहत

बता दें कि मदन यादव सीएमपी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. फिलहाल पुलिस इस हाईप्रोफाइल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मामले की सच्चाई क्या है और कितने हाई प्रोफाइल लोग इसमें जुड़े हैं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details