प्रयागराज: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार (26 अगस्त) को एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद समेत पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ (FIR on former MP atiq ahmed in prayagraj) एफआईआर दर्ज कर ली गई. भूमि विवाद के चलते प्रॉपर्टी डीलर ने मुकदमा दर्ज कराया. यह घटना करीब 6 महीने पहले हुई थी.
प्रयागराज माफिया अतीक अहमद (prayagraj mafia atiq ahmed) की 2 दिन पहले करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली गई. उसके बाद अब अतीक को एक और बड़ा झटका लगा है. जेल में बंद अतीक अहमद समेत 5 लोगों को आरोपी बनाते हुए धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि, प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण कुमार उर्फ उमेश पाल से एक करोड़ की रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. जिले के धूमनगंज में माफिया अतीक अहमद (former MP atiq ahmed), खालिद जफर, चकिया के मोहम्मद मुस्लिम, चरवा कौशांबी के दिलीप, धूमनगंज के अबूसाद सहित छह अन्य पर धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. अतीक अहमद पर साजिश रचने का आरोप है.