प्रयागराज: जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद हर तरफ CAA के विरोध में प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को अलग-अलग पार्टी और समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए CAA के विरोध में प्रदर्शन किया था. इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. धारा 144 के उल्लंघन में लगभग 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
प्रयागराज: धारा 144 के उल्लंघन में 100 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, हिरासत में लिए गए 150 - सीएम ने शांति की अपील
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी के कई जिलों में हिंसा और उपद्रव हो रहा है. वहीं प्रयागराज में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में लगभग 100 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तकरीबन 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
CAA के खिलाफ प्रदेश में आगजनी
विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी. शुक्रवार को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में लगभग 100 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तकरीबन 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी के कई जिलों में हिंसा और उपद्रव हो रहा है. भारी संख्या में लोग इकठ्ठा होकर सरकार से इस फैसले को वापस लेने की गुहार लगा रहे हैं तो वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में कानून के विरोध में आगजनी तोड़फोड़ कर सार्वजनिक संपत्ति को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचाया गया है.
सीएम ने की शांति की अपील
प्रदेश में आगजनी और तोड़फोड़ को देखते हुए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने लोगों से किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने की बात कही है.