प्रयागराज:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार सहित कई नेताओं द्वारा 27 सितंबर को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ जनसभाओं का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ सभा में काफी भीड़ एकत्रित हुई. इस पर शंकरगढ़ पुलिस ने अखिलेश कटिहार के अलावा सपा के क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ 90 अज्ञात लोगों पर महामारी फैलाने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया है.
शंकरगढ़ कस्बे में हर दिन कोरोनावायरस मरीज पाए जा रहे हैं. उसके बाद भी सपा नेताओं के द्वारा शंकरगढ़ क्षेत्र में नुक्कड़ जनसभाएं की गई, जिसको देखते हुए शंकरगढ़ पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटिहार के अलावा सपा के क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ 90 अज्ञात लोगों पर महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें धारा 188/269/270 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.