उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

68वीं वार्षिक प्रदेश फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, पीएसी पश्चिमी जोन बना विजेता - यूपी फुटबाल प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 68वीं वार्षिक प्रदेश फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. इसमें पश्चिमी जोन ने पीएसी मध्य जोन को 5-4 के अंतर से हराकर मुकाबला जीता.

68वीं वार्षिक प्रदेश फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन.

By

Published : Jul 29, 2019, 8:55 AM IST

प्रयागराज: जिले में चार दिन से चल रही 68वीं वार्षिक प्रदेश फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. समापन के मौके पर फाइनल मैच पीएसी मध्य जोन व पीएसी पश्चिमी जोन के बीच जिले के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खेला गया. पीएसी पश्चिमी जोन फाइनल मैच का विजेता रहा. पश्चिमी जोन ने पीएसी मध्य जोन को 5-4 के अंतर से हराया.

68वीं वार्षिक प्रदेश फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन.
  • फाइनल मुकाबले के दौरान दोनों टीमों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया.
  • दोनों जोन की टीम ने अंतिम दौर में चार-चार गोलकर मैच की बराबरी कर दी.
  • उसके बाद निर्णायक कमेटी ने फाइनल मैच के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया.
  • इसमें पीएसी पश्चिमी जोन के खिलाड़ी संदीप ने एक गोल कर टीम को फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना दिया.

इस अवसर पर एडीजी जोन एसएन साबत व आयोजन सचिव पुलिस उपमहानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. साथ ही मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया.

इस फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता पीएसी मध्य जोन के कैप्टन और खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर गोरखपुर जोन के टीम कैप्टन मोहम्मद अली को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत खेल के हिस्से हैं, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details