उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

High Court Bar Election : आशुतोष, अशोक, अजय, अरविंद व स्वर्णलता आगे - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए मतगणना अंतिम दौर में पहुंच गई है. मंगलवार शाम तक आशुतोष, अशोक, अजय, अरविंद व स्वर्णलता आगे रहे.

etv bharat
हाईकोर्ट

By

Published : Feb 14, 2023, 10:53 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए मतगणना अंतिम दौर में पहुंच गई है. मंगलवार शाम तक की मतगणना में आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार श्रीवास्तव व स्वर्णलता सुमन अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे.

मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार मंगलवार शाम तक उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 6821 वोटों की गिनती पूरी हुई. तब तक आशुतोष पांडेय 1476, अशोक कुमार त्रिपाठी 1365, अजय कुमार मिश्र 1135, अरविंद कुमार श्रीवास्तव 1127, स्वर्णलता सुमन 1119, अखिलेश कुमार मिश्र 1115, परवेज इकबाल अंसारी 1086, सुभाष चंद्र यादव 1038 एवं अशोक कुमार गुप्ता 1028 मतों के साथ क्रमशः पहले से नौवें स्थान पर चल रहे थे.

इसी प्रकार गवर्निंग काउंसिल सदस्यों के लिए 2183 मतों की गिनती तक प्रीति द्विवेदी 651, सरिता सिंह 541, अभ्युदय त्रिपाठी 565, विनोद राय 463, अमित कुमार पांडेय 460, ओमप्रकाश विश्वकर्मा 430, अरुण कुमार त्रिपाठी 419, अरविंद कुमार सिंह 418, आशुतोष मिश्र 416, सायमा सहर 415, गुलाब सिंह यादव 405, सुधीर कुमार केसरवानी 390, सहर नकवी 391, अनिरुद्ध ओझा 375, अनिल प्रताप सिंह 373, दिनेश यादव 371 एवं ब्रजेश कुमार सिंह सेंगर 370 वोट प्राप्त कर अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे.

पढ़ेंः हाईकोर्ट बार का चुनाव सोमवार को, 8500 मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details