उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार की आमसभा में हाथापाई, कार्यकारिणी सदस्यों का इस्तीफा नामंजूर - हाईकोर्ट बार की आमसभा

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आमसभा में हाथापाई हुई, जिसका वीडियो सामने आया है. इसके अलावा आम सभा में कोषाध्यक्ष को अपदस्थ व सदस्यता खत्म करने का निर्णय गया है. वहीं, केस लिस्टिंग की समस्या के निराकरण को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से अध्यक्ष व महासचिव मिलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:41 PM IST

प्रयागराजःहाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आमसभा ने कार्यकारिणी सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. साथ ही कोषाध्यक्ष की सदस्यता खत्म करते हुए उन्हें अपदस्थ करने का निर्णय लिया है. केस लिस्टिंग की समस्या के लिए अध्यक्ष और महासचिव को अधिकृत किया गया है. यह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से मिलकर लिस्टिंग के नए साफ्टवेयर को दो तीन दिन में दुरुस्त कराएं और नये मुकदमे व अप्लीकेशन सुनवाई के लिए समयावधि के अंदर सूचीबद्ध कराने की व्यवस्था करेंगे.

केस लिस्टिंग की समस्या को लेकर हुई बैठक

आमसभा में केस लिस्टिंग की बढ़ती समस्या के विरोध में अविलंब न्यायिक कार्य से विरत होने की मांग उठाई गई लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि हम हाईकोर्ट प्रशासन को दो तीन दिन की मोहलत देते हैं. इसके बाद भी समस्या का निवारण नहीं हुआ तो सोमवार को यहीं आमसभा में निर्णय लिया जाएगा. इसी दौरान हाथापाई हुई और उसका वीडियो वायरल भी हुआ. लेकिन विज्ञप्ति में हाथापाई और वकीलों की मांग व अध्यक्ष की बात का हवाला नहीं दिया गया.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से मिलेंगे अध्यक्ष और महासचिव

हाईकोर्ट बार के संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 500 से अधिक वकीलों के हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन के अनुक्रम में गुरुवार को लाइब्रेरी हॉल में आमसभा की बैठक हुई. अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुकदमों एवं विभिन्न प्रकार की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव अविलंब कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से मिलकर उन्हें वकीलों की परेशानियों से अवगत कराएंगे. दो-तीन दिन के अंदर नए साफ्टवेयर में सुधार कराएंगे और नए मुकदमे व अप्लीकेशन सुनवाई के लिए समयावधि के अंदर सूचीबद्ध कराने की व्यवस्था करेंगे. आम सभा ने सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों के त्याग पत्र अस्वीकार कर दिए और गत 22 दिसंबर की आम सभा के निर्णय का पालन न करने के कारण कोषाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने एवं उन्हें कोषाध्यक्ष पद से निष्कासित करने का निर्णय लिया.

बैठक में ये हुए शामिल
बैठक का संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया. बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित के श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, अशोक त्रिपाठी, अरविंद श्रीवास्तव व स्वर्ण लता सुमन, संयुक्त सचिव सर्वेश दुबे, अजय सिंह व अंजना चतुर्वेदी, कार्यकारिणी सदस्य प्रीति द्विवेदी, सरिता सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित पांडेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरविंद सिंह, अरुण त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, सुधीर केसरवानी, साइमा सहर, अनिरुद्ध ओझा, अनिल मिश्र, गुलाब सिंह यादव, अनिल प्रताप सिंह सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-सरकारी अस्पताल में चूहे पी रहें ग्लूकोज, खा रहें मल्टी विटामिन, HC की फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details