प्रयागराजःजिले के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में गुरुवार को जूनियर डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच हुई मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है. परिसर में उन्हें दौड़ाकर पीटा जा रहा है. इस बीच कोई भी इस विवाद को रोकने नहीं आया जबकि अस्पताल परिसर में ही स्वरूप रानी नेहरू पुलिस चौकी भी बनी हुई है. घटना के मीडिया में सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट करते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बाद मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने मामले में जांच का आदेश दिया है. उनका कहना है की मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में मिर्जापुर से आये युवक का इलाज चल रहा था. दो बार सर्जरी के बाद भी उसे आराम नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने खराब इलाज करने का आरोप लगाते हुए मरीज को दूसरी जगह रेफर करने की मांग की. अस्पताल में घटिया इलाज का आरोप लगाने की वजह से वार्ड में इलाज करने वाले जूनियर डॉक्टर भड़क गए और उनकी परिजनों से कहासुनी होने लगी. इस दौरान बात बिगड़ी और मारपीट की नौबत आ गयी.