प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मोहर्रम का चांद देखते ही इमामबाड़ा पर ताजिया रख दिए जाते हैं. यौमे आशूरा के दिन यानी मोहर्रम की 10वीं को कर्बला ले जाकर ताजिया दफन किए जाते हैं, लेकिग पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम कमेटियों ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोई भी जुलूस न निकालने का निर्णय लिया है.
मोहर्रम कमेटियों के अनुसार, मोहर्रम के जुलूस में लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ हो जाती है. ऐसे में कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा हो सकता है. इसलिए जुलूस न निकालना बेहतर है. बता दें कि प्रयागराज जिले में मोहर्रम पर कई ऐसे जुलूस निकलते हैं, जो कई सौ वर्ष पुराने और ऐतिहासिक हैं. इनमें बड़ा ताजिया, मासूम अली असगर का झूला और बुड्ढा ताजिया इत्यादि का जुलूस है.
वहीं मोहर्रम का चांद निकलने से पहले ही प्रयागराज जिले में बड़ा ताजिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर दिया है ताकि लोग किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति में न रहें. जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ा ताजिया नहीं उठाने का फैसला किया गया है.