प्रयागराज: जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ोखरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आईं है. हैवान पिता ने अपने ही दो बेटे और पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले से एक सात साल के बेटे और पत्नी की मौत हो गई है. घायल दूसरे बेटे का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या की पुलिस फोर्स पहुंचकर मामले के जांच में जुटी हैं. घटना को अंजाम देने वाले हैवान पिता अब तक फरार है.
युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर बेटे और पत्नी की हत्या की. कुल्हाड़ी से काट कर बेटे समेत पत्नी को उतारा मौत के घाट
परिजन लेखराज ने बताया कि गुरुवार की देर रात मेरे छोटे भाई पुष्पराज सिंह ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया. हमले में सात साल के बेटे राज की जान चली गई. उसके बाद अस्पताल में पत्नी की भी मौत हो गई. बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार की देर रात झगड़ा होने की वजह से पुष्पराज ने यह कदम उठाया है.
स्थानीय लाल कुमार ने बताया कि पहले रात को किसी बात को लेकर घर मे झगड़ा हो रहा था, फिर अचानक रोने की आवाज आने लगी. गांव वालों देखा तो पुलिस की जानकारी दी, लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी पुष्पराज फरार हो गया.