उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार! बेटे का शव कंधे पर रखकर 8 किलोमीटर पैदल चला मजबूर पिता

प्रयागराज से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एसआरएन अस्पताल की तरफ से एक गरीब परिवार को बच्चे का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई. जिसके बाद पिता बेटे के शव को कंधे पर लेकर घर पहुंचा है.

Etv Bharat
कंधे पर बेटे का शव रखे हुए पिता

By

Published : Aug 3, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 4:31 PM IST

प्रयागराज: जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार को तेज बरसात के बीच एक गरीब लाचार पिता बेटे का शव कंधे पर रखकर अस्पताल से घर पहुंचा. जानकारी के मुताबिक करंट लगने से घायल बेटे को पिता इलाज के लिए शहर के एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचा था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद गरीब परिवार को शव ले जाने के लिए अस्पताल की तरफ से एंबुलेस तक मुहैया नहीं कराई गई.

बताया जा रहा है कि करछना थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय शिवम करंट लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजन उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल की तरफ से उन्हें एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई गई. गरीब परिवार ने अपनी परेशानियां अस्पताल परिसर में मौजूद निजी एंबुलेंस वालों को भी बताई, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की.

वायरल वीडियो और मामले की जानकारी देते हुए परिजन

इसके बाद लाचार पिता बच्चे के शव को कंधे में लेकर तेज बारिश के बीच अस्पताल से पैदल ही घर की निकल पड़ा. एसआरएन अस्पताल से कई किलोमीटर दूर नए यमुना पुल तक पिता बजरंगी कंधे पर बच्चे का शव लेकर पहुंचा. जिसके बाद एक निजी गाड़ी चालक की मदद से वह करछना थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंचा. इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब अफसरों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें-बीच रास्ते में एंबुलेंस की बिगड़ी तबीयत, धक्का लगाने का वीडियो वायरल

फिलहाल इस मामले में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि यह एक गंभीर और संवेदनशील मामला है. इसकी जांच कराई जाएगी. जांच में लापरवाही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 3, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details