उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: डंपर और ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत - प्रयागराज रोड एक्सीडेंट

यूपी के प्रयागराज में मंगलवार को ट्रैक्टर और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र ट्रैक्टर और डंपर की चपेट में आ गए. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई.

प्रयागराज रोड एक्सीडेंट
प्रयागराज रोड एक्सीडेंट

By

Published : Sep 29, 2020, 4:21 PM IST

प्रयागराज: घर से किसी आवश्यक कार्य के लिए एक साथ निकले पिता-पुत्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार पिता-पुत्र ट्रैक्टर और डंपर में हुई टक्कर के शिकार हो गए. जिले के करछना थाना क्षेत्र के बरदहा कैथी चौराहा के समीप मंगलवार को अचानक ट्रैक्टर और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई, इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार छोटे लाल और उनका पुत्र ट्रैक्टर और डंपर की चपेट में आ गए. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना करछना थाना क्षेत्र के बरदहा कैथी चौराहा के पास घटी. पिता-पुत्र घर से किसी आवश्यक कार्य के लिए निकले थे. कैथी चौराहा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर के चालकों की लापरवाही के चलते दोनों की भिड़ंत हो गई. इसी बीच पीछे से आ रहे पिता छोटेलाल व पुत्र रामविलास, पुत्र पंचराज पुत्र छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची करछना थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक कोरांव थाना क्षेत्र के चन्दा पुर अमीलीया के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक छोटेलाल मंगलवार की सुबह घर से प्रयागराज दवा कराने के लिए निकले थे, लेकिन बरदहा कस्बे में डंपर व ट्रैक्टर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि डम्फर करछना की तरफ से कोहड़ार घाट की तरफ जा रहा था और ट्रैक्टर करछना की तरफ से कोहड़ार घाट की तरफ से जा रहा था. पिता-पुत्र दोनों लोग कोहड़ार की तरफ से आ रहे थे. ओवरटेक करने में डंफर व टैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं करछना पुलिस द्वारा पिता को आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र करछना ले जाया गया, जहां पर पिता की सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचते ही मौत हो गयी. करछना पुलिस द्वारा उनके परिजनों को फोन द्वारा सूचना दे दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details