उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीद न होने पर किसानों का फूटा गुस्सा, किया चक्का जाम

यूपी के प्रयागराज में धान की खरीद न होने पर बुधवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया.

किसानों का प्रदर्शन
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 23, 2020, 8:11 PM IST

प्रयागराज: जनपद के कोरांव तहसील के अंतर्गत भारतगंज प्रतापपुर मार्ग नीवी-मरहला चौराहे पर क्रय केंद्र न खुलने पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया. किसानों का कहना है कि 30 नवंबर से ही क्रय केंद्र को खोलना था और धान की खरीद होनी थी. लेकिन आज 23 दिसंबर हो गया अभी तक धान की कोई खरीद नहीं हुई है.

किसानों ने कहा कि सिर्फ सांत्वना के लिए एक दिन क्रय केंद्र खोलकर कुछ क्विंटल धान की खरीद करने के बाद केंद्र बंद कर दिया गया. उसके बाद क्रय केंद्र न तो खोला गया और न ही कोई खरीद हुई. किसानों ने कहा कि हर बार की तरह हमारे साथ केवल छलावा किया जाता है. आखिर हमारे साथ कब न्याय होगा. गुस्साए किसानों ने अनाज को आग के हवाले भी किया. उनका कहना है कि अनाज को औने-पौने दाम में बेचने से अच्छा है कि उसे जला ही दिया जाए. हमारी पूंजी तक नहीं निकल पा रही है.

किसान दिवस पर किसान कर रहे आंदोलन

किसानों की आवाज उठाते हुए श्रीराम प्रजापति ने कहा कि आज किसान दिवस है और यह हमारे देश का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि आज किसानों को खुशहाली मनाने के बजाए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बड़े बड़े वादे करते हैं, लेकिन किसानों को केवल उदासी और छलावे के सिवाय कुछ नहीं मिलता. धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि क्रय केंद्र खोला जाए तथा हमारे किसान साथियों का अनाज जल्द से जल्द से जल्द तौल कराया जाए.

किसानों द्वारा सड़क जाम की सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष खीरी संतोष कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उनके साथ कानूनगो, लेखपाल तथा नवागंतुक एसडीएम डॉ. कंचन वर्मा ने किसानों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि जितने भी किसान यहां के क्रय केंद्र से आते हो वो अपना अपना टोकन ले और जल्द ही धान की खरीद की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सख्त आदेश दिए की क्रय केंद्र का बैनर लगाए जाएं तथा लापरवाही करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details