प्रयागराजः भारत सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए कृषि विविधीकरण पर बल दे रही है. इसके लिए सरकार खेती किसानी के साथ-साथ कृषि के अन्य तौर-तरीकों पर भी जोर दे रही है. इसी के तहत संगम नगरी में आयोजित माघ मेले में फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर इको रिहैबिलिटेशन के चल रहे शिविर में किसानों को कृषि वानिकी के बारे में जागरूक किया गया. इसमें किसानों को कृषि वानिकी के माध्यम से आय को दुगनी करने के बारे में बताया गया.
हरित क्षेत्र बढ़ाने का एकमात्र उपाय कृषि वानिकी
कार्यक्रम में किसानों को जानकारी देते हुए फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर फॉर इको रिहैबिलिटेशन के प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने बताया कि सघन जनसंख्या वाले प्रदेश में हरित क्षेत्र बढ़ाने का एकमात्र उपाय कृषि वानिकी है. इससे खाद्यान्न को बढ़ाने के साथ-साथ बहुउद्देशीय से ईंधन चारा व फलियां इमारती लकड़ी प्राप्त हो सकती हैं. इसका सबसे अधिक फायदा भूमि के कटाव के रोकथाम की जा सकती है. साथ ही साथ किसान कृषि वानिकी के माध्यम से भू व जल संरक्षण कर मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि कर सकते हैं.