प्रयागराज: जनपद में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से चार दिन पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सरकार का केस जनता ने चार ही चरण में निपटा दिया है. इसके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री टेनी के बेटे को जमानत मिलने पर भी सवाल खड़े करते हुए गुंडागर्दी बताया है. राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि जनता अब इस सरकार को वोट नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जीतेंगे तो बेईमानी से ही जीतेंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रयागराज में प्रेसवार्ता कर सरकार की तमाम कमियों को गिनाया. यह भी कहा कि वर्तमान सरकार का केस जनता ने निपटा दिया है. अब बचे हुए तीन चरणों में सरकार की विदाई तय हो जाएगी. किसान नेता ने कहाकि वो किसी राजनैतिक दल का समर्थन और विरोध नहीं करते हैं. लेकिन, उनके निशाने पर सिर्फ उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार थी.
सरकारों को किसान विरोधी बताते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का नाम लिए बिना उन्हें निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान इस सरकार से परेशान हो चुके हैं. टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को जमानत मिलने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहाकि देश के बहुत से संस्थान इस वक्त बंधन में हैं.