उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान का शव खेत में मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की अशंका

प्रयागराज के सोरांव थाना के रहने वाले सुभाष नामक युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों के अनुसार उसकी हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया.

ETV BHARAT
किसान की हत्या

By

Published : Jun 22, 2022, 7:47 PM IST

प्रयागराजः जनपद के यमुनापार के सोरांव थाना क्षेत्र में एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों के अशंका जताई है कि हत्या कर शव खेत फेंक दिया गया. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यमुनापार के सोरांव थाना के अंतर्गत अशोक नगर जमुई इलाके के रहने वाले सुभाष नामक युवक का शव मिलने से कोहराम मच गया. लोगों के अनुसार युवक की हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई. शव की हालत देखकर लगता है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.

यह भी पढ़ेः 'राम की पैड़ी' में दंपति की अश्लील हरकत पर श्रद्धालुओं ने खोया आपा, जमकर की पिटाई, देखें वीडियो

हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिवार वालों की तरफ से दी जाने वाली तहरीर का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो जायेगी. पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details