प्रयागराजः जनपद के यमुनापार के सोरांव थाना क्षेत्र में एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों के अशंका जताई है कि हत्या कर शव खेत फेंक दिया गया. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यमुनापार के सोरांव थाना के अंतर्गत अशोक नगर जमुई इलाके के रहने वाले सुभाष नामक युवक का शव मिलने से कोहराम मच गया. लोगों के अनुसार युवक की हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई. शव की हालत देखकर लगता है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.