प्रयागराज: शहर के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में शनिवार को PMSSY बिल्डिंग की फॉल सीलिंग टूटकर अचानक नीचे गिर गई. इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मच गई. हालांकि राहत की बात है कि उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.
बता दें कि स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के पीएमएसएसवाई सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अंदर जहां मरीजों का सीटी स्कैन, एक्सरे और अन्य डायग्नोस्टिक होता है. उसी एरिया में सुबह फॉल सीलिंग का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया. इससे एक दिन पहले भी कुछ हिस्से की फॉल सीलिंग गिर चुकी थी. शनिवार को सुबह जब फॉल सीलिंग गिरने की जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया. राहत की बात रही कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ.
मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि निर्माण करने वाली एजेंसी को मामले की जानकारी दी गई है. जल्द ही कंपनी मरम्मत का काम करेगी. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से इस घटना की जांच करवाने की बात कही है.