उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुलपति के नाम पर बनाई फर्जी ईमेल आईडी, केस दर्ज - cyber crime

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाए जाने का मामला सामने आया है. कुलपति के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर शिक्षकों को मेल किया गया. इस मेल में शिक्षकों को फॉर्म भरने के लिए कहा गया था.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 25, 2020, 3:43 PM IST

प्रयागराज: साइबर शातिरों ने इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को निशाने पर लिया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति आरआर तिवारी के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई. फर्जी ईमेल आईडी से शिक्षकों को साइबर शातिरों ने ईमेल के जरिए फार्म भरने का निर्देश दिया गया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए चीफ प्रॉक्टर आरके उपाध्याय ने कर्नलगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया है. मामले की जांच करने में पुलिस जुट गई है.

फर्जी ईमेल से भेजा गया शिक्षकों को मेल

चीफ प्रॉक्टर आरके उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने इविवि. के कुलपति प्रो. आरआर तिवारी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई. उसके बाद उसी फर्जी आईडी से शिक्षकों को मैसेज भेज दिया. मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया था, जिसमें लिंक खोलकर फार्म भरने के लिए कहा था. मेल पढ़ने के बाद कुछ शिक्षकों ने जब इसकी जानकारी कुलपति को फोन करके मेल के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसे किसी भी तरह का ईमेल भेजने से इनकार कर दिया.

मेल की जानकारी होते ही कुलपति ने चीफ प्रॉक्टर को भी इसकी सूचना दी. जानकारी होने पर पता चला कि कुलपति के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई गई है और उसी आईडी से ये मेल भेजा गया. इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके उपाध्याय ने इस मामले में कर्नलगंज थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद कर्नलगंज पुलिस मेल की जानकारी जुटा कर विवेचना करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details