प्रयागराज: यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने गुरुवार को जाली नोटों की तस्करी करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पश्चिम बंगाल के मालदा इलाके का रहने वाला गए विश्वजीत सरकार लंबे समय से पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर फरार चल रहा था. इसको एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने नैनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने जाली नोटों के इस कारोबारी के कब्जे से पहचान पत्र और मोबाइल के साथ ही कैश भी बरामद किया.
एसटीएफ की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट को गुरुवार को सूचना मिली कि प्रयागराज के नैनी इलाके में जाली नोटों का कारोबार करने वाला विश्वजीत सरकार अपने साथियों के साथ मौजूद है. इसी सूचना के बाद एसटीएफ की टीम नर्त वहां पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद एसटीएफ ने बाजार में नकली नोट खपाने वाले विश्वजीत सरकार को गिरफ्तार कर लिया.लेकिन विश्वजीत सरकार के साथ मौजूद लोग मौके से फरार हो गए.
साल भर से था फरार: प्रयागराज में एसटीएफ ने जून 2022 में जाली करेंसी का कारोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.जिसके बाद उनसे पूछताछ में पता चला था कि वो लोग विश्वजीत सरकार से ही नकली नोट लेकर आते थे और बाजार में उसको खपाते थे. उसी जानकारी के बाद से यूपी एसटीएफ की टीम विश्वजीत सरकार को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई थी.