प्रयागराज: दुष्कर्म केस में फंसे भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी के नाम से किये गए फेसबुक पोस्ट से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है. श्याम द्विवेदी दो महीने से जेल में बंद हैं. मामले की जांच जिला प्रशासन और जेल प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं.
आरोप है कि जेल में रहते हुए बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली गई थी. पोस्ट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ फाइल फोटो डाली गई थी. इसके साथ ही श्याम प्रकाश द्विवेदी के नाम से किए गए पोस्ट में लिखा था 'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है'. पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया था. इसके साथ ही कमेंट में एक सवाल भी पूछा गया था कि जेल में रहते हुए कैसे फेसबुक अकाउंट ऑपरेट कर रहे हैं.