उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में पत्थरबाजी और तोड़फोड़, अतिरिक्त पुलिस बल ने संभाला मोर्चा - प्रयागराज ताजा समाचार

प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना इलाके में मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया. पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटनाएं होने लगीं. हालात काबू करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

कौंधियारा थाना इलाके में मामूली विवाद
कौंधियारा थाना इलाके में मामूली विवाद

By

Published : Dec 5, 2020, 4:03 PM IST

प्रयागराज : जिले के कौंधियारा थाना इलाके के अकोढ़ा कस्बे में दो गुटों के बीच मारपीट के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. हालात को काबू में करने के लिए एसएसपी ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही एक प्लाटून पीएसी को भी कस्बे में भेजा. अकोढ़ा कस्बे में अलग-अलग जगहों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. शांति-व्यवस्था बहाल करने के लिए तीन थाना प्रभारियों को भी अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है.

मामूली विवाद में बढ़ता गया मामला

अकोढ़ा के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी कुछ उपद्रवियों ने उन्हें धमकी देते हुए दुकान तुरंत बंद करने के लिए कहा. वह अपनी दुकान बंद कर घर के अंदर छिप गए. देखते ही देखते 1 घंटे के अंदर पूरे कस्बे में पुलिस की कई गाड़ियां भी पहुंच गई. एक अन्य शख्स ने बताया कि ऑटो किराए को लेकर दो लोगों के बीच कहासुनी हुई थी. कुछ लोगों ने जानबूझकर इसे उपद्रव का रुप दे दिया. दूसरे कस्बे से आए लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात काबू करने के लिए अब पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details