प्रयागराज :कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के जन्मदिन के अवसर पर आज प्रयागराज में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में प्रख्यात कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के व्यक्तित्व एवं जीवन पर आधारित पुस्तकों एवं पोस्टरों को सजाया गया. प्रदर्शनी का आयोजन जनपद के उत्तर मध्य क्षेत्र स्थित सांस्कृतिक केंद्र के संस्कृति विभाग में संपन्न हुआ.
प्रदर्शनी लगाकर मनाया गया कवयित्री शुभद्रा कुमारी चौहान का जन्मदिन कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदर्शन का आयोजन उत्तर प्रदेश व राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय प्रयागराज की तरफ से आयोजित हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रयागराज हिंदुस्तानी अकैडमी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने किया. प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तानी एकेडमी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने मौजूद रहे. बता दें, कि कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म सन् 1904 में यूपी के प्रयागराज जिले के निहालपुर गांव में हुआ था.
कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की स्मृति में लगाई गई प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान उदय प्रताप सिंह ने बताया, कि कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म प्रयागराज में हुआ. उनकी कविता में साहित्य व देश प्रेम की झलक मिलती है. इनकी कविताओं में बहुत ही सरल भाषा में देश भक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को बताया गया है. सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखित देश प्रेम की रचनाओं से लोगों में देश के प्रति प्रेम की भावना उत्पन्न हो.
कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की स्मृति में लगाई गई प्रदर्शनी इसी उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस पावन अवसर पर लोगों को कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के व्यक्तित्व को जानने का मौका मिलेगा. प्रदर्शनी में कावित्री सुभद्रा चौहान की कुछ चुनिंदा कृतियों को संजोया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसे पढ़ें- जामा मस्जिद पर ध्वजारोहण को लेकर माहौल गरमाया, शहर मुफ्ती बोले ये काम है हराम