प्रयागराज: करछना क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी आयुक्त के निर्देशन में प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी विभाग ने निवि ग्राम अंतर्गत घूरपुर थाना और नैनी थाने के अंतर्गत अरैल ग्राम में अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया गया.
आबकारी टीम ने कई जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी - प्रयागराज आबकारी विभाग
प्रयागराज जिले में आबकारी विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए. वहीं, टीम ने लहन को भी नष्ट किया.
आबकारी निरीक्षक करछना द्वारा संयुक्त पुलिस टीम के साथ ताबड़तोड़ दबिश दी गई. कच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित लहन प्लास्टिक के जरीकेन में घर के अंदर छिपा कर रखी हुई थी. मौके से चार भट्ठियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए. इस दौरान लगभग 120 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और लगभग 1500 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को भी नष्ट किया गया.
दो लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वहीं, कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए. कार्रवाई टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना और बाल कृष्ण उपनिरीक्षक घूरपुर उपस्तिथ रहे.