प्रयागराजः जिले में आबकारी विभाग और पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. घूरपुर थाना व नैनी थाने के गांवों में छापा मारकर कच्ची शराब बनाने के लिए सामग्री और कच्ची शराब को नष्ट किया गया. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत शुक्रवार को करछना क्षेत्र में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की. घूरपुर थाना क्षेत्र के निवि गांव और नैनी थाने के अरैल गांव में आबकारी विभाग और पुलिस ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की. आबकारी निरीक्षक करछना द्वारा संयुक्त पुलिस टीम के साथ ताबडतोड़ दबिश की कार्रवाई की गई.
चार भट्टियों को किया गया नष्ट
इस दौरान कच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित लहन प्लास्टिक के जरीकेन में घर के अंदर छिपा कर रखा गया था. टीम ने मौके से 4 भट्टियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने का उपकरण जब्त किए गए. मौके से लगभग 120 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और लगभग 1500 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को मौके नष्ट किया.
टीम के आने से पहले भागा आरोपी
कच्ची शराब बनाने वाले शिव चरण भारतीय निवासी निवि थाना घूरपुर आबकारी टीम के पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गए. अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. छापा मारने वाली टीम में टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना, बाल कृष्ण उपनिरीक्षक घूरपुर एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे.