उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: होली में अवैध शराब की नहीं होगी बिक्री, आबकारी विभाग अलर्ट - नहीं बिकेगी अवैध शराब

यूपी के प्रयागराज में होली के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट है. जनपद के सभी बॉर्डर मार्ग पर मुखबिर और आबकारी विभाग के जवानों की तैनाती कर दी गई है.

etv bharat
जिला आबकारी अधिकारी

By

Published : Mar 3, 2020, 4:39 PM IST

प्रयागराज:रंगों का त्यौहार होली हिन्दुओं का मुख्य पर्व है. इस पर्व को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जनपद कर सभी बॉर्डर मार्ग पर मुखबिर और आबकारी विभाग के जवानों की तैनाती कर दी गई है. होली में किसी भी तरह से अवैध शराब की खपत न हो, इसके लिए टीमें तैयार कर अभियान चलाया जा रहा है. जिला आबकारी के अधिकारी संदीप बिहारी मोडवेल ने बताया, कि होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मोडवेल.
बॉर्डर पर होगी पैनी नजरजिला आबकारी अधिकारी एसबी मोडवेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में भारी संख्या में अवैध शराब पकड़ी गई है. हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 1200 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया है. यह शराब होली में खपत करने के लिए जनपद में लाई गई थी. इसके साथ ही प्रयागराज जिले से सटे जितने भी बॉर्डर हैं, सभी जगहों पर मुखबिरों को अलर्ट किया गया है साथ ही आबकारी विभाग के जवान चेकिंग भी कर रहे हैं.

इसे पढ़ें -सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी में बीजेपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले बने मुख्यमंत्री

10 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान
जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शराब बनाने और अवैध शराब बिक्री वाले अड्डों पर सघन छापेमारी की जा रही है. होली में जहरीली शराब से कोई घटना न घटे, इसके लिए विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details