प्रयागराज: जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र से आबकारी टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. विभाग ने किराए के स्कॉर्पियो पर पुलिस का 'लोगो' लगाकर अवैध स्प्रिट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गौहनिया इलाके से रविशंकर गुप्ता, धीरज पटेल और राज तिवारी को 100 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया.
प्रयागराज: पुलिस 'लोगो' लगी स्कॉर्पियो से अवैध स्प्रिट बेचने वाले तीन गिरफ्तार - प्रयागराज आबकारी विभाग
प्रयागराज में किराए के स्कॉर्पियो में पुलिस का 'लोगो' लगाकर अवैध स्प्रिट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
![प्रयागराज: पुलिस 'लोगो' लगी स्कॉर्पियो से अवैध स्प्रिट बेचने वाले तीन गिरफ्तार तीन आरोपी गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8560456-1096-8560456-1598425829671.jpg)
जिला आबकारी अधिकारी एसबी मोडवेल ने बताया कि सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन प्रभारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनपद प्रयागराज में संयुक्त टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. मुखबिर की सूचना पर गौहनिया पुल के पास थाना धूरपुर अंतर्गत पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान रीवा की तरफ जा रही स्कॉर्पियो कार (UP 70 EN 4040) को 100 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ जब्त किया गया.
साथ ही थाना सराय इनायत निवासी रविशंकर, थाना शंकरगढ़ निवासी राज तिवारी व धीरज पटेल को गिरफ्तार कर किया गया है. इन अभियुक्तों के खिलाफ 60 व 72 Excise Act व 419, 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया.