उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कुलपति की बर्खास्तगी को लेकर छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह धरने पर बैठी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला छात्रवास के गेट पर सपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह धरने पर बैठी हैं. ऋचा सिंह का कहना है कि कुलपति की कई बार जांच हो चुकी है. यौन उत्पीड़न का आरोप है. अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उनको बर्खास्त करे. जब तक कुलपति को बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक वे धरने पर बैठी रहेंगी.

etv bharat
छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह का धरना प्रदर्शन.

By

Published : Dec 14, 2019, 9:29 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह महिला छात्रवास के सामने धरने पर बैठी हैं. ऋचा सिंह ने महिला छात्रवास में खानपान, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा और विश्विद्यालय के कुलपति रतन लाल हंगलू को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर धरना दिया है. ऋचा सिंह का कहना है कि जबतक विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त नहीं किया जाता. तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.

छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह का धरना प्रदर्शन.
कुलपति को बर्खास्त को लेकर धरनाऋचा सिंह का कहना है कि महिला छात्रावास में लड़कियों की सुरक्षा और सभी मूलभूत सुविधाओं की मांग लेकर हम सभी छात्र धरने पर बैठे हैं. अभी कुछ दिन पहले महिला आयोग सदस्य ने भी महिला छात्रवास का निरीक्षण किया. महिला आयोग सदस्य ने विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यवस्थाओं पर कड़ी टिप्पणी भी की है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के यौन उत्पीड़न के आरोपी कुलपति रतन लाल हंगलू को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है. ऋचा सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन में बैठे अधिकारियों के खिलाफ जो भी छात्र उंगली उठता है. उसे नोटिस देकर डराया जाता है.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: दूल्हा-दुल्हन ने पहनाई प्याज और लहसुन की जयमाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details