उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: मूल्यांकन केंद्र उड़ा रहे सरकार के आदेश की धज्जियां, कोरोना से बचाव के नहीं किए गए इंतजाम - corona virus havoc

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मूल्यांकन केंद्रों में कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियां में खामियां देखने को मिल रही हैं. इन केंद्रों पर न तो साफ पानी पीने की व्यवस्था है और न ही परीक्षक को मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध हैं.

etv bharat
मूल्यांकन केंद्र.

By

Published : Mar 19, 2020, 8:06 AM IST

प्रयागराज:कोरोना वायरस को लेकर यूपी सरकार एक ओर सजग नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रयागराज जिले के जीआईसी इंटर कॉलेज में बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों में भारी कमियां देखने को मिल रही है. इन केंद्रों में न ही ठीक से पानी पीने की व्यवस्था है और न ही कक्षों में साफ-सफाई का ध्यान रखा गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी जिलों में बनाए गए मूल्याकंन केंद्रों में साफ-सफाई का विशेष दिए जाने के निर्देश जारी किए गए थे.

मूल्यांकन केंद्र में फैली अव्यवस्थाएं.

गंदगी का लगा है अंबार
मूल्यांकन केंद्रों में जिस कक्ष में परीक्षकों की बैठने की व्यवस्था की गई है वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कक्ष में न ही झाड़ू लगाई गयी है और न ही किसी भी तरफ छिड़काव किया गया है. सरकार के नियमों की खानापूर्ति सिर्फ कागजों पर हो रही है. परीक्षकों को पानी पीने के लिए कक्ष के बाहर दो घड़े रखे गए हैं, उन्हीं घड़ों से कॉपी चेक करने वाले परीक्षक पानी पी रहे हैं.

कोरोना बचाव का नहीं है इंतजाम
परीक्षक डॉ. महमूद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस को लेकर दिए गए सरकार के आदेशों का प्लान नहीं किया जा रहा है. जिस तरह उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षक संस्थान बंद किए गए हैं, उसी तरह से मूल्यांकन का काम बंद होना चाहिए. केंद्रों में डिस्पोजल, सेनिटाइजर, साबुन, नैपकीन आदि कोरोना वायरस के बचाव के लिए सामग्री की व्यवस्था केंद्रों में इंतजाम नहीं है. इसके साथ ही पूरे मूल्यांकन कक्षों में एक फ्रीजर लगाया गया है जहां पर सफाई सालों से नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे श्रद्धालु

सरकार ने आदेश जारी किया है कि मूल्याकंन करने आए सभी परीक्षकों को मास्क मिलना चाहिए, लेकिन माध्यमिक शिक्षा द्वारा अब तक न ही मास्क दिए गए हैं और न ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कक्षों की सफाई की गई है. हम सभी परीक्षकों को मजबूरी में गंदगी के बीच कॉपी चेक करनी पड़ रही हैं.
-महमूद अंसारी, परीक्षक

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों का पालन किया गया है. उनके आदेश के आधार पर कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी सुविधाओं का इंतजाम मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया है.
-देवेन्द्र कुमार सिंह, व्यवस्थापक, मूल्यांकन केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details