उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी छात्रसंघ बहाली के लिए करेंगे संघर्ष: छात्रसंघ अध्यक्ष - university of allahabad students union

यूपी के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद लागू होते ही सभी दल के छात्र पदाधिकारियों ने जमकर आंदोलन किया. ईटीवी भारत से बातचीत करने के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव ने कहा कि पिछले दो महीने से संघर्ष कर रहे छात्रों को जीत आज हासिल हुई है.

उदय प्रकाश यादव छात्रसंघ अध्यक्ष

By

Published : Oct 21, 2019, 11:00 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद लागू होते ही सभी दल के छात्र पदाधिकारियों ने जमकर आंदोलन किया. छात्रों के बवाल को देखते हुए छात्र परिषद चुनाव में 17 लोगों ने नामांकन तो किया, लेकिन दूसरे दिन 16 लोगों ने नामांकन फार्म वापस लेकर चुनाव परिषद को विरोध जताया. छात्रसंघ बहाली को लेकर विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के ऊपर कड़ा तमाचा मारने का काम किया है, इसलिये परिसर का हर नौजवान छात्रसंघ की मांग कर रहा है.

लाठीचार्ज से नहीं डरेंगे युवा
छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव ने कहा कि पिछले दो महीने से संघर्ष कर रहे छात्रों की जीत आज हुई है. पूरे विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन ने छात्र परिषद को सम्पन्न कराने का कोशिश की, लेकिन नामांकन प्रक्रिया और छात्रों ने नामांकन फार्म वापस लेकर छात्र आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया है.

ईटीवी भारत ने की छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव से की बातचीत.

जिस तरह विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन ने निर्दोष छात्रों के ऊपर लाठियां बरसाने का काम किया है, उसी तरह समय आने पर उसका जवाब विश्विद्यालय प्रशासन को निश्चित रूप से देने का काम किया जाएगा. छात्र एकता के आगे विश्वविद्यालय को अब झुकना होगा. छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें:-अब उत्तर मध्य रेलवे बताएगा हवा की गुणवत्ता

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से है फेल
वर्तमान समय में प्रदेश के कानून व्यवस्था से कर कोई वाकिफ है. इस सरकार में पुलिस अफसर आम जनता से बात करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है. दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के छात्रों के आवाज को लाठियों से दबाने का काम किया जा रहा है. इलाहबाद विश्वविद्यालय के छात्र समय आने पर निश्चित रूप से लाठियों का जवाब देने का काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details