उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के आवेदन फॉर्म की त्रुटियां सुधारीं - प्रयागराज के करछना में तीन दिवसीय समाधान दिवस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को अनेक किसानों के किसान सम्मान निधि फॉर्म की त्रुटियां सुधारी गईं. त्रुटियां सुधारने के लिए तीन दिवसीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया है. बुधवार को आयोजन का अंतिम दिन है.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : Feb 2, 2021, 2:26 PM IST

प्रयागराजःजिले में अनेक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाता. कारण होता है सम्मान निधि के कागजों में त्रुटियां. ऐसे किसानों के लिए तीन दिवसीय सम्मान निधि समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक चलना है. प्रयागराज के करछना में इस समाधान दिवस के मौके पर करछना विकासखंड पर किसानों की लगी भीड़ लग गई. कई किसानों के फार्म संशोधित किए गए.

सम्मान निधि
किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि के तहत आज भी ग्रामीण क्षेत्र के कई किसान ऐसे हैं जिनके द्वारा आवेदन फार्म तो भरा गया था लेकिन फॉर्म में त्रुटियों के वजह से उन्हें आज तक सम्मान निधि का फायदा नहीं मिल पाया है. कुछ ऐसे भी किसान हैं जिन्हें सम्मान निधि तो मिल रही है पर अभिलेखों में त्रुटियों के कारण उनके खातों में नहीं आ रही हैं. इसको संशोधित करने के लिए यह समाधान दिवस का आयोजन शासन के द्वारा कराया जा रहा है. इस समाधान दिवस के मौके पर करछना विकासखंड पर किसानों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रभारी डॉक्टर दशरथ यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर अमितेश मालवीय, महेंद्र यादव, सीताराम, कमलेश यादव उर्मिला देवी रत्ना मिश्रा सहित कई किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details