उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो घायल - प्रयागराज पुलिस

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मौके से पुलिस ने घायल बदमाशों सहित चार को दबोच लिया.

मुठभेड़ में बदमाश घायल.
मुठभेड़ में बदमाश घायल.

By

Published : Jan 9, 2021, 9:55 AM IST

प्रयागराज: जिले में 36 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का चौथा मामला सामने आया है. प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के चनैनी प्राइमरी स्कूल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी करने के फिराक में गए बदमाश की एसओजी यमुनापार की टीम के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. मौके से पुलिस ने घायल बदमाशों सहित चार को दबोच लिया. वहीं उनका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया. बदमाशों के पास से दो कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, एक गैस कटर व अन्य सामान बरामद हुए हैं.

क्राइम ब्रांच प्रभारी यमुनापार वृंदावन राय के साथ करछना इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, एसआई धीरेंद्र सिंह, मुजम्मिल हुसैन, संजीव कुमार, कांस्टेबल आनंद सिंह टीम के साथ अपराधियों की दबिश के लिए निकली थे. इसी दौरान करछना साधु कुटी चौराहे से आगे चनैनी प्राथमिक विद्यालय के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखे. पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम को देखते ही बदमाश भागने लगे. पुलिस ने आनन-फानन में घेराबंदी की, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने दो बदमाशों को घायल कर दिया. जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. वहीं दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसपी जमुनापार ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस टीम ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गिरफ्तार बदमाशों में से एक कोतवाली क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में लूट का आरोपी है. आरोपियों के नाम जियाउल शेख, इमरान शेख, अफरोज और तफज्जुल शेख है. फरार बदमाश कलीम शेख की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details