उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार - crime news

प्रयागराज जिले में थाना मांडा क्षेत्र के जंगल में देर रात मांडा पुलिस, एसओजी के जवानों के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया, वहीं दूसरे भागते हुए बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया. मौके से दो तमंचे, तीन कारतूस के खोखे व एक जीवित कारतूस बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Nov 14, 2021, 7:29 AM IST

प्रयागराज:प्रयागराज जिले में थाना मांडा क्षेत्र के जंगल में देर रात मांडा पुलिस, एसओजी के जवानों के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया, वहीं दूसरे भागते हुए बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया. जख्मी बदमाश को अस्पताल भेजा गया है, जबकि उसके साथी से पूछताछ की जा रही है.

प्रयागराज में शनिवार देर रात मांडा थाना क्षेत्र के भरारी लालगंज मार्ग के जंगल में बदमाशों के आने की सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा अवन कुमार दीक्षित, भारतगंज और दिघिया चौकी की संयुक्त पुलिस के साथ एसओजी यमुनापार की टीम के साथ पहुंचे. जंगल में कुख्यात बदमाश प्रदीप कुमार जोशी ऊर्फ जोशी खरवार उसका साथी अनीश खरवार निवासी, ओनशोन डेहरी, थाना डेहरी बाजार, जिला रोहताश, बिहार ने जैसे ही पुलिस को देखा तो गोली चलाने लगे. पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई. उस दौरान प्रदीप के पैर में पुलिस की गोली लगी, वह घायल होकर गिर गया जबकि अनीश गोली चलाते हुए जंगल के अंदर भागने लगा. मगर पुलिस ने अनीश को दौड़ाकर पकड़ लिया.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो गिरफ्तार




घायल प्रदीप का सीएचसी मांडा में प्राथमिक उपचार जारी है और अनीश से पूछताछ में दोनों ने अन्य अपराधों का भी जुर्म स्वीकार किया है . पुलिस व एसओजी (SOG) की टीम बदमाशों से पूछताछ और अग्रिम कार्रवई कर रही है. जिले के पुलिस अधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया गया है, देर रात उच्चाधिकारी भी मांडा थाने पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- अखिलेश के गढ़ में शाह का 'क्लीन स्वीप प्लान', सीएम योगी ने दिए आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने के संकेत

वहीं एसपी यमुनापार ने बताया कि जख्मी बदमाश को अस्पताल भेजा गया है, जबकि उसके साथी से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, प्रदीप के पास कारतूस का एक खोखा और एक कारतूस तथा अनीश के पास दो कारतूस के खोखे के साथ ही कुछ गहने भी बरामद हुए हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details