प्रयागराज:प्रयागराज जिले में थाना मांडा क्षेत्र के जंगल में देर रात मांडा पुलिस, एसओजी के जवानों के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया, वहीं दूसरे भागते हुए बदमाश को भी पुलिस ने दबोच लिया. जख्मी बदमाश को अस्पताल भेजा गया है, जबकि उसके साथी से पूछताछ की जा रही है.
प्रयागराज में शनिवार देर रात मांडा थाना क्षेत्र के भरारी लालगंज मार्ग के जंगल में बदमाशों के आने की सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा अवन कुमार दीक्षित, भारतगंज और दिघिया चौकी की संयुक्त पुलिस के साथ एसओजी यमुनापार की टीम के साथ पहुंचे. जंगल में कुख्यात बदमाश प्रदीप कुमार जोशी ऊर्फ जोशी खरवार उसका साथी अनीश खरवार निवासी, ओनशोन डेहरी, थाना डेहरी बाजार, जिला रोहताश, बिहार ने जैसे ही पुलिस को देखा तो गोली चलाने लगे. पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई. उस दौरान प्रदीप के पैर में पुलिस की गोली लगी, वह घायल होकर गिर गया जबकि अनीश गोली चलाते हुए जंगल के अंदर भागने लगा. मगर पुलिस ने अनीश को दौड़ाकर पकड़ लिया.