प्रयागराजः शहर में 30 मई को रोजगार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहे हैं. दावा है कि इस मेले में तीन हजार युवाओं को रोजगार मिलेंगे. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई दिग्गज कंपनियां बेरोजगारों को नौकरी देने आ रहीं हैं. इस मेले में हाईस्कूल से परास्नातक उत्तीर्ण तक के लिए नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होंगे.
अगर नौकरी तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है - job fair Employment fair in UP
अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आखिर आप कैसे नौकरी हासिल कर सकते हैं, यह आपको इस खबर से पता चल जाएगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
रोजगार मेले को लेकर यह जानकारी दी गई.
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 30 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं के इंटरव्यू लेंगे. मेले में दसवीं से लेकर स्नातक और टेक्निकल डिग्री हासिल करने वालों को अवसर मिलेगा. कंपनियां युवाओं को आठ हजार से 20 हजार प्रति माह की नौकरी ऑफर करेंगीं. कोरोना काल के चलते करीब दो साल बाद इस मेले का आयोजन होने जा रहा है.