उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: लापरवाही की भेंट चढ़ी सौभाग्य योजना

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में सौभाग्य योजना के तहत गांव-गांव में विद्युतीकरण के लिए लगाए गए खम्भों में घोर लापरवाही सामने आई है. हल्की बारिश में ही बिजली के खंभे उखड़ने शुरू हो गए हैं.

लापरवाही की भेंट चढ़ी सौभाग्य योजना

By

Published : Jul 12, 2019, 3:09 PM IST

प्रयागराजः मामला प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड कपसो अंतरी गांव का है. यहां गांव और कस्बे को बिजली से जोड़ने के लिए विद्युतीकरण किया गया है, लेकिन इसके मानकों का पालन नहीं किया गया. खंभों को केवल एक या दो फीट मिट्टी में गाड़ दिया गया है, जिसके चलते ये खंभे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं.

लापरवाही की भेंट चढ़ी सौभाग्य योजना.

जानें क्या है पूरा मामला

  • हल्की बारिश होने से निजी कंपनी द्वारा गाड़े गए पोलों की पोल खुल गई है.
  • सौभाग्य योजना के तहत गांव और कस्बों में बिजली पहुंचाने के लिए पोल लगाए गए हैं.
  • बारिश के मौसम में यह पोल अब सड़कों पर गिरने लगे हैं.
  • पोलों को केवल एक या दो फीट मिट्टी में गाड़ दिया गया है.
  • स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जो पोल में लगाए गए हैं, उनमें सीमेंट की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है.
  • मानको की अनदेखी कर कराए गए कार्यों से क्षेत्र में जानमाल का खतरा बना हुआ है.

शंकरगढ़ क्षेत्र से विद्युत पोल गिरने की जानकारी सामने आई है. संबंधित प्रकरण की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-महेश शर्मा, मुख्य अभियंता विद्युत, प्रयागराज

संबंधित मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-रीता बहुगुणा जोशी, सांसद, प्रयागराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details