उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में बिजली विभाग करेगा बकायदारों पर कुर्की की कार्रवाई - attachment action on electricity defaulters

प्रयागराज में बिजली विभाग छोटे बिल बकायदारों को नोटिस जारी कर रही है. वहीं बड़े बिजली बिल बकायदारों को बिल जमा न करने पर कुर्की की चेतावनी दी है.

etv bharat
जानकारी देते बिजली विभाग के एसडीओ अतुल गौतम

By

Published : Jun 21, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 5:18 PM IST

प्रयागराज:जिले के अटाला इलाके में 10 जून को हुई पत्थरबाजी के बाद जहां आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की. वहीं, अब अटाला इलाके में उपद्रवियों को बिजली विभाग झटका दे रहा है. अटाला और उसके आसपास के इलाकों में बिजली विभाग अब बकायेदारों और कटियामारों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुका है. विभाग की तरफ से 10 हजार के ऊपर से लेकर सभी बड़े बकायेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया जा चुका है. छोटे बकायेदारों को बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है. वहीं बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए आरसी नोटिस जारी कर कुर्की के जरिए वसूली की चेतावनी दी गई है.

जिले के अटाला इलाके में दस जून को जुमे की नमाज के बाद जमकर उपद्रव और बवाल हुआ था. उपद्रवियों ने न सिर्फ जमकर पत्थरबाजी की थी बल्कि कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी. इसके बाद प्रशासन ने उपद्रव कराने के मास्टरमांइड का अवैध तरीके से बनाये गये घर पर बुलडोजर चलावा दिया था. बिजली विभाग अब अटाला और उसके आसपास के इलाके में बिजली बिल के बकायेदारों को चेतावनी और नोटिस जारी कर बकाया जमा करने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी देते बिजली विभाग के एसडीओ अतुल गौतम
बिजली विभाग की तरफ से 10 से 50 हजार रुपये के बीच के 212 बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है. इन बकाएदारों के घर बिजली कर्मचारी जाकर बकाया बिल भरने को कह रहे हैं. बकाया बिल न भरने पर उनका बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी जा रही है. इसी तरह से 50 हजार से एक लाख रुपये के बीच के बकायेदारों को बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने की वार्निंग दी जा रही है. अभी तक 313 बकायेदारों को नोटिस जारी कर बता दिया गया है कि तय समय तक बिल न जमा करने पर उनके बिजली के कनेक्शन को लाइनमैन के द्वारा कटवा दिया जाएगा.

इसी तरह से एक लाख रुपये से ज्यादा के बकायेदारों को बिल भरने के लिए आरसी नोटिस जारी की गयी है. उन्हें यह भी चेतावनी दी जा रही है कि बिल न जमा करने पर अब उनसे बकाये की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में 163 बकायेदारों को आरसी नोटिस जारी किया गया है.

बिजली विभाग की तरफ से ये नोटिस अटाला में उपद्रव करने वाले इलाके के बकायेदारों को प्रमुखता से भेजा गया है. सालों से बिजली का बिल दिये बिना बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं में बिजली विभाग की इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. नोटिस पाने वाले लोग लगातार बिजली विभाग के अफसरों से संपर्क कर बिल जमा करने और कनेक्शन न काटने की गुहार लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दुराचार मामले में नाबालिग को सुधार गृह भेजने के आदेश में हस्तक्षेप से कोर्ट का इंकार

वहीं, बिजली विभाग के एसडीओ अतुल गौतम का कहना है कि सिर्फ बकायेदारों के खिलाफ तक ही ये अभियान सीमित नहीं रहेगा. जल्द ही विभाग की तरफ से अटाला की तंग गलियों में कटिया लगाकर बिजली जलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा. उनका कहना है कि अटाला इलाके में बहुत से ऐसे लोग हैं. जो अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पिछले दिनों वहां कटिया लगाए गए डेढ़ कुंतल बिजली के तारों को जब्त किया जा चुका है. वैसे आम दिनों में इन गलियों में कटिया चेक करने जाना बिजली विभाग के अफसरों के लिए आसान नहीं था. लेकिन, अब एक बार फिर बिजली विभाग की तरफ से कटिया मारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की योजना बन रही है. जल्द ही अटाला और आसपास के इलाके में कटिया मारों के खिलाफ भी अभियान चलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 21, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details