प्रयागराज: जिले में लोगों ने अगर बिजली का बिल बकाया किया तो उनके घर में पानी का सप्लाई भी बंद हो जाएगा. जिले में बिजली विभाग एक बड़ी कार्रवाई करने जा रह है, जिसमें अगर किसी भी व्यक्ति ने बिजली का बिल बकाया रखा तो उसके घर में पानी का सप्लाई भी बंद कर दिया जाएगा. वहीं जलकल विभाग ने हर घर में ओके कनेक्शन मीटर लगाने की बात भी कही है.
प्रयागराजवासियों सावधान! बिजली का बिल बकाया है तो नहीं मिलेगा पानी - प्रयागराज बिजली विभाग ने लिया बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बिजली विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. अब बिल बकाया होने पर बिजली के साथ पानी नहीं मिलेगा. बिल बकाया होने पर विभाग कनेक्शन काटने में जुट गया है.
महेंद्र प्रसाद, अभियंता
बिल बकाया होने पर अब कटेगा कनेक्शन
- बिजली विभाग अब नगर निगम के नलकूपों पर प्रीपेड मीटर लगाएगा.
- नगर निगम को नलकूप चलाने के लिए बिजली रिचार्ज करानी होगी.
- रिचार्ज खत्म होते ही नलकूप बंद हो जाएगा और पानी का सप्लाई भी नहीं हो सकेगी.
- शहर में नगर निगम के करीब 700 नलकूप लगे हैं.
- इससे शहर भर में पानी सप्लाई होता है.
- नलकूपों पर करोड़ों रुपये का बिजली का बिल बकाया है.
- बिजली विभाग बकायेदारों के कनेक्शन काट रहा है.
बकाया वसूली के लिए शासन से दबाव है. अगर बकाया का भुगतान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में बिजली मिलना मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि अब पहले पैसा देना होगा फिर बिजली मिलेगी.
-महेंद्र प्रसाद, अभियंता
Last Updated : Sep 7, 2019, 9:38 PM IST