उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में अगस्त माह से सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद संगम नगरी प्रयागराज को 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों की सौगात मिल गई है. 50 इलेक्ट्रिक बसें अगस्त महीने से प्रयागराज शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. इन बसों का संचालन शुरू होने से रोज सिटी बस में भीड़ की वजह से धक्का खाने वाले मुसाफिरों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

प्रयागराज में चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें
प्रयागराज में चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें

By

Published : Mar 16, 2021, 4:56 PM IST

प्रयागराज:संगम नगरी में अगस्त माह से सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. एसी युक्त इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने से शहर वासियों को गर्मी से भी निजात मिलेगी. सीएम योगी के आदेश पर उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों की सौगात कुछ शहरों को मिली है. उसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज को भी पहली खेप में 50 एसी बसें मिलेंगी. अभी तक सिटी बसों में धक्का खाने वाले शहरियों को अगस्त महीने से कुछ राहत जरूर मिल जाएगी. फिलहाल सिटी बस में धक्का खाने वाले मुसाफिर भीड़ से काफी परेशान हैं.

सिटी बस में सुबह-शाम भीड़ से परेशान होते हैं लोग
शहर में चलने वाली सिटी बसों में सुबह और शाम के वक्त काफी भीड़ हो जाती है, जिससे इन बसों में चढ़ना-उतरना मुश्किल हो जाता है. भीड़ के समय सबसे ज्यादा परेशानी महिला मुसाफिरों को होती है, क्योंकि भीड़ के बीच बस में चढ़ने और उतरने के दौरान उन्हें काफी परेशानी होती है. महिलाओं का कहना है कि सरकार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की जगह बसों की संख्या को बढ़ाने पर ध्यान दे तो भीड़ की समस्या का समाधान हो जाएगा.

इलेक्ट्रिक बस से गर्मी से मिलेगी राहत
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके. एस बिशेन का कहना है कि अगस्त महीने तक शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी और सड़कों पर उनका चलना भी शुरू हो जाएगा. पहली किस्त में जहां 50 इलेक्ट्रिक बसें शहर को मिल रही हैं तो वहीं आने वाले दिनों में 100 और बसें भी संगम नगरी को मिलेंगी, जिससे कुछ हद तक बसों के मुसाफिरों को भीड़ से राहत मिल सकती है. फिलहाल इन इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है. नैनी इलाके में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनवाया जा रहा है. जहां पर आने वाले दिनों में शहर की इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा. एक बार चार्ज होने ने बाद इलेक्ट्रिक बसें 160 किलोमीटर तक चल सकती हैं.

शहर के अलग-अलग रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहर में भले ही अगस्त महीने से होने की उम्मीद है, लेकिन बसों को चलाने को लेकर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी अभी से उसकी तैयारियों में जुटे हैं. अभी तक कि योजना के मुताबिक इलेक्ट्रिक बसों को शुरुआत में रेलवे स्टेशन, फाफामऊ, शांतिपुरम व त्रिवेणीपुरम के साथ ही बैरहना चौराहे से चलाए जाने की योजना है. फिलहाल बसों के संचालन का अंतिम रुट अभी तय होना बाकी है.

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से कम होगा प्रदूषण
आगामी दिनों में शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों से शहर का प्रदूषण कम होगा. अभी तक शहर में डीजल से चलने वाली सिटी बस चल रही हैं. शहर की सड़कों पर डीजल वाली बसों के चलने से शहर की आबोहवा प्रदूषित होती थी, जिस वजह से इन बसों को संगम नगरी की सड़कों पर से हटाने का फैसला लिया गया है. पहली खेप में शहर के लिए 50 बसें दी जा रही हैं. उसके बाद आने वाले दिनों में इन बसों के संचालन की सफलता को देखते हुए धीरे-धीरे प्रयागराज शहर को और बसों की सौगात मिलेगी. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से शहर का प्रदूषण कम होगा और लोगों को सड़कों पर चलने के दौरान स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details