प्रयागराज: उप्र राजस्व परिषद बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. 19जुलाई को होने वाला चुनाव अब 23 अगस्त को 10 बजे से 5 बजे तक होगा और मतगणना के पश्चात 24 अगस्त को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. चुनाव कार्यक्रम में बदलाव मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष, सहायक चुनाव अधिकारी अनुरूद्ध चतुर्वेदी और अनिरूद्ध प्रताप सिंह द्वारा किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःबार एसोसिएशन चुनाव के चलते नहीं रोक सकते अदालती कामकाज: हाईकोर्ट
इससे पहले बार काउंसिल ने पूर्व महासचिव विजय चंद्र श्रीवास्तव की शिकायत पर हस्तक्षेप करते हुए राकेश पाठक को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है. घोषित कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई तक सदस्यता शुल्क जमा होगा. 18जुलाई को मतदाता सूची प्रकाशित होगी. आपत्तियों के निस्तारण के बाद 21 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी. 25 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 29 जुलाई को प्रत्याशियों की सूची जारी होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप