उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बार काउंसिल में एक सदस्य का चुनाव अगले माह - UP Bar Council Election

यूपी बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल रज्जाक खान के इंतकाल के बाद खाली पद पर चुनाव अगले माह यानि सात जनवरी को होगा.

High Court news
High Court news

By

Published : Dec 8, 2022, 11:01 PM IST

प्रयागराज:यूपी बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल रज्जाक खान के इंतकाल के बाद एक पद खाली हो गया. इस खाली पद पर चुनाव सात जनवरी को होगा.

काउंसिल के सदस्य सचिव इमरान माबूद खान के अनुसार निर्धारित नामांकन पत्र चार जनवरी को शाम पांच बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे. उसके साथ जमानत राशि के तौर पर एक हजार रुपये का बैंक ड्रॉफ्ट भी जमा होगा. छह जनवरी को दिन में 12 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि सात जनवरी को दोपहर 12 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

नामांकन पत्र की जांच के बाद एक ही प्रत्याशी होने पर उसे निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा. एक से अधिक प्रत्याशी होने पर काउंसिल के सदस्य सात जनवरी को अपराह्न तीन बजे आहूत बैठक में चुनाव के लिए मतदान करेंगे. मतदान के बाद नियमानुसार मतगणना होगी. उसके बाद काउंसिल के अध्यक्ष निर्वाचित प्रत्याशी की घोषणा करेंगे. निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल वर्तमान काउंसिल की शेष अवधि तक होगा.

यह भी पढे़ं:यूपी बार काउंसिल के सदस्य ने की मनीष हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details